BOOK FREE TRIAL CLASS

Some Important Question & Answer for Beginner

Q १. Beginners को कौन सी बांसुरी लेनी चाहिए ?

  • सबसे पहले हमें ये देखना होता है की आपकी उम्र क्या है और आपकी ऊँगली कितनी बड़ी है , अधिकतर १० साल से जो छोटे होते है उनकी ऊँगली काफी छोटी होती है इसलिए हम उनको सलाह देते है की आप C # (पहली काली) की बांसुरी से आरम्भ कीजिये , १० साल से बड़े विद्यार्थियों को अधिकतर G # Base या G Base की बांसुरी से आरभ करने के लिए कहते है। लेकिन कई गुरु /अधयापक A # बेस के लिए भी सलाह देते है। लेकिन जब आप सीखना आरभ करे तो अपने गुरु /अधयापक से पूछ ले की आपको कौन सी बांसुरी खरीदनी चाहिए।

Q २. हम कितने दिन में सीख जायेंगें / या आप हमें कितने दिनों में सीखा देंगे ?

  • सबसे पहली बात तो ये होती है की कोई किसी को सीखा नहीं सकता बस वो आपको केवल रास्ता या सलाह दे सकता है जिससे की आप अभ्यास करके आप सीख सकते है , हाँ बस आपको ये ध्यान रखना होगा की आप जिनसे भी सीखे उन्होंने उस विषय में विधिवत शिक्षा ले रखे हो, जिससे की आपका सही मार्ग दर्शन कर सकें।

Q ३ फिर भी क्या मैं २-३ महीने में सीख जाऊंगा या कोई गाना बजाने लग जाऊंगा ?

  • नहीं , आप २-३ महीने में कोई भी संगीत नहीं सीख सकते और बात रही बांसुरी की तो २-३ महीने में आपके उंगलियां भी ठीक से नहीं चल पायेगी। बस आपकी उंगुलिया और आपकी फूँक में सामंजस्य होना आरभ होगा। और फिर आपको अपने आप लगेगा की ये 2 -३ महीनो का विषय नहीं है।

Q ४ क्या YouTube या रिकार्डेड वीडियो देख कर ,सीख सकते है / या सीखा है?

  • कभी भी बिना किसी गुरु/अध्यापक के बिना कभी भी कुछ नहीं सीखना चाहिए , क्योकि जब हम सीखना आरम्भ करते है तो हमे ये पता नहीं होता है की सही क्या है और क्या गलत। क्योंकि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत से ऐसे वीडियोस है जो सही भी है और गलत भी। दूसरी बात की जब हम सीखना आरम्भ करते है तो हम केवल देख कर उसकी कॉपी करके बजाना आरभ करते है जिसमे की बहुत सी छोटी छोटी बातों पर ध्यान नहीं दे पातें और हम बजाना आरम्भ कर देते है और वो जो छोटी -छोटी बातें जो छूट जाती है वो हमे कोई बतलाने वाला नहीं होता है। जिससे की वो कमियां हमारी दूर नहीं हो पाती और हम गलत अभ्यास करते रहते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *